उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई जूतमपैजार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सपा कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दो सपा कार्यकर्ताओं में जूते चलने लगे. हालांकि पार्टी के मौजूद अन्य लोगों ने मामले को किसी तरह शांत कराया.

सपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर चलाए जूते.

By

Published : Aug 9, 2019, 9:54 PM IST

एटा: जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे पर जूते चलने का मामला सामने आया है. सपा के जिला महासचिव राजू यादव पर सपा के ही कार्यकर्ता ओमबीर ने जूते से हमला कर दिया. जवाब में जिला महासचिव ने भी जूते उतारकर कार्यकर्ता पर मारने की कोशिश की.

सपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर चलाए जूते.
  • कलेक्ट्रेट में सपा के नेता और कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नीतियों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
  • धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जिला महासचिव राजू यादव के साथ बहस करना शुरू कर दिया.
  • इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ता ने जूता निकालकर जिला महासचिव राजू यादव पर हमला कर दिया.
  • जिला महासचिव राजू यादव ने भी जूता निकालकर कार्यकर्ता को मारने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.

कलेक्ट्रेट में सपा का धरने का कार्यक्रम था. कार्यक्रम के उपरांत सपा के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. पार्टी के अन्य लोगों ने इस विवाद का बीच-बचाव किया. इस संदर्भ में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. यदि लिखित तहरीर प्राप्त होती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. देव आनंद, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details