उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: तेज बुखार ने ली मासूम की जान - एटा में तेज बुखार ने ली मासूम की जान

उत्तर प्रदेश के एटा में तेज बुखार के चलते शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

मृतक

By

Published : Nov 23, 2019, 2:51 AM IST

एटा:जिले के महाराणा प्रताप नगर में तेज प्रताप सिंह नाम के एक बच्चे की तेज बुखार के चलते मौत हो गई. बच्चे का इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बच्चे की उम्र 14 साल बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते मृतक के पिता.

बुखार से मौत

  • महाराणा प्रताप नगर निवासी कृष्ण कुमार सिंह के बेटे तेज प्रताप सिंह को 18 नवंबर को तेज बुखार आया था.
  • बच्चे को बुखार से पीड़ित देखकर कृष्ण कुमार उसे लेकर स्थानीय डॉक्टर के पास गए.
  • इलाज के बाद भी फायदा होता न देख कृष्ण कुमार बेटे को लेकर आगरा गए.
  • आगरा में गुरुवार की रात तेज प्रताप की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -कासगंज में बुखार का कहर, एक और बच्चे की हुई मौत

लोगों ने की शिकायत

स्थानीय लोगों के मुताबिक महाराणा प्रताप नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं. कई खाली प्लाट कूड़ा घर बन चुके हैं, जिसके चलते मच्छरों की भरमार रहती है. लोगों की शिकायत है कि कई बार कहने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details