उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान - यूपी पुलिस

बाराबंकी जहरीली शराब कांड से सबक लेते हुए आबकारी विभाग ने एटा में चेकिंग अभियान चलाया है. एक जून से शुरू हुई इस अभियान के लिए सात टीमें बनाई गई हैं. अभियान के दौरान पुलिस ने कई शराब की भठ्ठियां नष्ट कराई हैं.

एटा में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू.

By

Published : Jun 1, 2019, 8:16 PM IST

एटा: बाराबंकी में हुए जहरीली शराब कांड से सबक लेते हुए आबकारी विभाग ने जिले में शराब की दुकानों और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया है. एक जून से यह अभियान शुरू हो गया है. चेकिंग अभियान के लिए सात टीमें बनाई गई हैं. इसमें पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं. यह अभियान पूरे एक महीने तक जारी रहेगा.

एटा में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू.
  • बाराबंकी में हुए शराब कांड के बाद जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाया है.
  • पुलिस ने कई शराब की भठ्ठियां नष्ट कराई हैं.
  • वहीं दूसरे राज्यों से लाई जा रही देशी और अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई है.
  • शनिवार से अबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
  • जिले में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर बिकने वाली शराब की भी जांच आबकारी विभाग करेगा.
  • इसके लिए सात टीमें बनाई गई हैं.
  • इसमें एडीएम से लेकर नायब तहसीलदार, तहसीलदार जैसे अधिकारी शामिल होंगे.
  • पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्राधिकारी भी टीम का हिस्सा होंगे.
  • बता दें कि जिले में अंग्रजी शराब की 53 और देशी शराब की 192 दुकान हैं.

जिले की सभी शराब की दुकानों को चेक करेंगे. वहां पर बिकने वाली शराब की गुणवत्ता चेक की जाएगी. यदि उसमें कमी आती है तो दुकान संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा परचून की दुकानों की भी जांच की जाएगी. यदि वहां आपत्तिजनक कुछ भी मिलता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
-आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details