एटाः जिले के ग्राम कैला स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान डीआईओएस ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पढ़ें-न बिजली ही मयस्सर न पीने का पानी, ऐसी है एटा की कांशीराम आवास की कहानी
एटाः जिले के ग्राम कैला स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान डीआईओएस ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पढ़ें-न बिजली ही मयस्सर न पीने का पानी, ऐसी है एटा की कांशीराम आवास की कहानी
पं. दीनदयाल जी के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
इस अवसर पर बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मदनपाल सिंह ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालता. उन्होंने कहा कि पंडित जी ने भारत की विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत किया. देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी. पं. दीनदयाल एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे, यह बताते हुए बच्चों से उनके बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
स्वच्छता के लिए छात्रों को किया जागरूक
मदनपाल सिंह ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी को परिवार तथा आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहिए कि न गंदगी करें और न करने दें. इसके साथ ही दिन प्रतिदिन गिर रहे भू-जलस्तर को भी रोकने के भी उपाय बताए और पानी की बर्बादी न करने का भी संकल्प दोहराया.