एटा: जिले में पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान हुई लापरवाही (negligence in counting of vote) के चलते सीडीओ एटा अजय प्रकाश को निलंबित (cdo ajay prakash suspended) कर दिया गया है. मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल (dm vibha chahal) ने सीडीओ और 2 अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा था. इस मामले की जांच संयुक्त विकास आयुक्त अलीगढ़ को सौंपी गई है.
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी किया पत्र
इस बारे में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव (zilla panchayat member election) में मतगणना टेबुलेशन की जांच करने पर वार्ड संख्या 10 का परिणाम परिवर्तित हो गया था. इसके लिए भाजपा के विधायक और जिलाध्यक्ष सहित तमाम लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया था. इससे कानून व्यवस्था खराब हो सकती थी. इसे देखते हुए सीडीओ को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए दो माह का समय तय किया गया है.
क्या था मामला
दरअसल, एटा जिले में पंचायत चुनाव(panchayat election) के बाद जब जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण किए जा रहे थे, तभी दूसरे प्रत्याशी द्वारा आरोप लगाया गया था कि वार्ड संख्या 10 का प्रमाणपत्र हारे हुए प्रत्याशी को दे दिया गया है. उसके बाद जिले के भाजपा नेताओं में उबाल आ गया था. नाराज भाजपा नेताओं और विधायकों के प्रदर्शन के बाद फिर से जब जांच हुई तो गलती सामने आई. प्रशासन ने माना था कि टेबुलेशन करते समय गलती हुई थी. जिसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया था.