उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: भूमि की हेरा-फेरी मामले में हुई जांच, तहसीलदार समेत कानूनगों पर मुकदमा दर्ज - जमीन विवाद

उत्तर प्रदेश के एटा में 16 बीघा जमीन के आवंटन पर जांच में कर्मचारियों की संलिप्तता से जमीन की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. तत्कालीन तहसीलदार समेत कानूनगों पर जांच कर के मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat
तहसीलदार और कानूनगों पर में एफआईआर दर्ज.

By

Published : Dec 4, 2019, 9:21 AM IST

एटा:जिले के जमीन की हेरा-फेरी करने वालों के पक्ष में गलत रिपोर्ट लगाने पर तहसीलदार और कानूनगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर विजिलेंस इंस्पेक्टर ने थाना जलेसर में दर्ज कराई है. इस मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की गई है. जांच के दौरान जमीन में हेरा-फेरी का मामला सामने आया.

जानकारी देते एडिशनल एसपी क्राइम.

जमीन के आवंटन में हेरा-फेरी

  • मामला सकीट थाना क्षेत्र के गांव कवार का है.
  • मजदूर शोभाराम की मौत के बाद उसकी 16 बीघा जमीन का आवंटन उनकी बेटी लौंग श्री को कर दिया था.
  • लौंग श्री में मिली जमीन पर वह कई सालों से खेती करती चली आ रही है.
  • लौंग श्री को जमीन का लगातार लगान भी दिया गया है.

इसे भी पढें- एटा: दुष्कर्म के आरोपी बेटे को बचाने के लिए पिता ने रची साजिश

  • सालों बाद उसी जमीन पर रंगवीर नाम के युवक ने अपना दावा कर दिया.
  • शोभाराम को पिता बताते हुए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है.
  • इस मामले में शिकोहाबाद जिले के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं.
  • तहसीलदार लालता प्रसाद और कानूनगों आदि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.

थाना जलेसर में भूमि आवंटन को लेकर कुछ अनियमितताएं पाई गई थी. जिसमें विजिलेंस द्वारा तत्कालीन तहसीलदार लालता प्रसाद और कानूनगों आदि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा अवैध रूप से जिनको भूमि आवंटन का लाभ मिला है. उनके विरुद्ध भी यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वरा अगली विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-राहुल कुमार, एडिशनल एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details