उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के करीबी यादव बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं, गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज - अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह

एटा में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Singh Yadav) और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव (Jugendra Singh Yadav) पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप है.

etv bharat
Rameshwar Singh Yadav Jugendra Singh Yadav

By

Published : Apr 19, 2022, 5:13 PM IST

एटा: जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर योगी सरकार सख्त है. एटा में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों भाइयों पर सरकारी और गैर-सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह

एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि रामेश्वर सिंह यादव और जुगेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ एटा नगर कोतवाली में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

यादव बंधुओं पर गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज

कोतवाली नगर में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव इस गैंग का सरगना है. उसने और गैंग के सक्रिय सदस्यों ने सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर लोगों को डरा-धमका कर अवैध कब्जा कर लिया. इनके कामों से लोग डरे हुए हैं और आतंक का माहौल है.

एफआईआर के अनुसार कोई भी खौफ के कारण, इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और गवाही देने की हिम्मत नहीं करता है. गैंग लीडर रामेश्वर सिंह यादव अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम दे रहा है. इनका समाज में खुलेआम घूमना लोगों के लिए ठीक नहीं है. पुलिस के मुताबिक सभी तथ्य जांच में सही पाए गए.
ये भी पढ़ें- AMU में छात्र फरीद ने किया हनुमान चालीसा के साथ गायत्री मंत्र का पाठ



रामेश्वरम सिंह यादव ने अलीगंज से और उनके छोटे भाई जुगेन्द्र सिंह यादव ने एटा सदर सीट से पिछला विधान सभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था. दोनों भाई चुनाव हार गए थे. रामेश्वर सिंह यादव और जुगेन्द्र सिंह यादव सपा राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के रिश्तेदार हैं. दोनों भाई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी माने जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details