एटा: जिले में कार पार्किंग के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. इको कार ने पार्किंग के दौरान वहा खड़े लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत (Etah Accident one person died) हो गई और महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
एटा अलीगंज कोतवाली के अलीगंज नगर स्थित मोहल्ला लुहारी दरवाजा में प्राईवेट पार्किंग संचालित है. उसमें इको कार पार्क करने आए ड्राइवर से कार अनियंत्रित हो गई और वहां खड़े करीब 6 लोगों (Car rammed many people in Etah) पर चढ़ गई. वहीं, 25 अक्टूब को पार्किंग के गार्ड की नौकरी के लिए आए लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिवार की महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. कार चालक को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें-50 हजार की रिश्वत लेना दारोगा को पड़ा भारी, एसएसपी ने किया निलंबित
मृतक के पुत्र अशोक ने बताया कि पिताजी पार्किंग में गार्ड की नौकरी करते थे, पिताजी दिल्ली जा रहे भाई को छोड़ने के लिए जाने वाले थे, तो परिवार के सभी लोग पिताजी से मिलने पार्किंग में गए थे. वहां सभी लोग एक साथ खड़े थे, तभी एक इको कार ने अचानक सभी को रौंद (Car rammed to death in Etah) दिया, जिसमें हमारे पिताजी लालाराम की मौत हो गई. बेटे ने बताया कि उसकी दो बहने है. हादसे में मृतक का भांजा और भाई सभी चार लोग घायल हो गए.
सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि अलीगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के मोहल्ला लुहारी दरवाजा में कार पार्किंग के दौरान हादसा हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतक के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पढ़ें-गाजियाबाद में बॉडी बिल्डर का हत्यारा गिरफ्तार, ये थी मर्डर की वजह