एटाः जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में कार स्टार्ट करते ही उसमें आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढें-मथुरा: एग्रो कॉटन मिल में लगी भीषण आग, चारों तरफ धुआं उठने से मचा हड़कंप
स्टार्ट करते ही कार में लगी आग
- मामला जिले के जलेसर थाना के माधव नगर का है.
- जहां निवासी रोहिताश ने कहीं जाने के लिए अपनी कार निकाली.
- इसी दौरान जैसे ही उन्होंने कार स्टार्ट कि उसमें आग लग गई.
- आग इतनी तेज थी कि उसने तुरंत ही पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.
- जब तक रोहिताश कुछ समझ पाते तब तक वह भी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरीके से जख्मी हो गए.
- घायल रोहिताश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- कार स्टार्ट करने से पहले ही उसमें एलपीजी गैस भरे जाने की भी बात निकलकर सामने आ रही है.
- सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
गैस भरने के बाद जब गाड़ी स्टार्ट की गई तो उससे शॉर्ट सर्किट हो गया और कार में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
-शिवदयाल शर्मा, सीएफओ