एटा : यूपी सरकार अवैध शराब कारोबार को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से मुहिम भी चलाई जा रही है. इसी क्रम में एटा जनपद में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा अवैध शराब पीने व बनाने वालों के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत आबकारी विभाग व पुलिस की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को समझा रहीं हैं.
आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम मीटिंग करके लोगों को इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह कर रही है. जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का उद्देश्य कच्ची शराब कारोबार से जुड़ी महिला व पुरुषों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है. जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन के आदेश से कच्ची शराब कारोबार को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा आबकारी विभाग और पुलिस की टीम को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई है.
यह टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रही है. जिला प्रशासन की तरफ से कुछ गांव चिन्हिंत किए गए हैं, इन गांव में टीम लोगों के साथ मीटिंग कर रही है. इसके अलावा उन्हें अवैध शराब का कारोबार छोड़ने एवं सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जागरुक कर रही है. इस मुहिम को काफी पसंद किया जा रहा है, इससे लोग जुड़ रहे हैं. अभी हाल ही में अलीगढ़ जिले में शराब को लेकर एक घटना हुई थी जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.