एटा:जिले में दो ग्राम प्रधानों के आकस्मिक निधन होने के बाद अब दो ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए उपचुनाव तीन फरवरी को होगा. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब तीन फरवरी को प्रधान पद के लिए मतदान किया जाना है.
तीन फरवरी को होंगे ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव. जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले में दो ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए उपचुनाव तीन फरवरी को होगा.
- यह उपचुनाव दो ग्राम प्रधानों के आकस्मिक निधन होने के बाद हो रहा है.
- चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- तीन फरवरी को प्रधान पद के लिए मतदान किया जाना है.
दरअसल, जिले के दो ब्लॉकों जैथरा और आवागढ़ में पड़ने वाले गांव विशन पहाड़पुर और सकरा में प्रधान का पद रिक्त है. इसके चलते यहां पर प्रधान पद के लिए उपचुनाव होने थे. इसके अलावा एक अन्य गांव में ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना था, लेकिन वह निर्विरोध हो चुका है. इसलिए वहां पर चुनाव नहीं होगा. दो गांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव होना है. वहां पर कुल सात बूथ बनाए गए हैं. सातों बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां बना दी गई हैं. इन पोलिंग पार्टियों में ज्यादातर लेखपाल हैं. इसके अलावा प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. यह चुनाव एसडीएम और तहसीलदार की देख-रेख में होगा.
जैथरा ब्लॉक के गांव विशन पहाड़पुर में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं अवागढ़ ब्लॉक के सकरा गांव में चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान तीन फरवरी को होने के बाद काउंटिंग पांच फरवरी को संबंधित विकासखंड में होगी.
-केशव कुमार, एडीएम फाइनेंस