एटा: जिले में चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं. अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जैत में वोट डालने की रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई. गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे.
यह था मामला
जिले में चुनाव खत्म होने के उपरांत चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जैत का है. जहां सोमवार को वोट डालने को लेकर हुए मनमुटाव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले तो गाली-गलौज शुरू हुआ उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगला जैत में ओमवीर राठौर पुत्र सौदान सिंह का अकेला परिवार रहता है. सोमवार को वोट डालने को लेकर कहा सुनी हो गई थी. जिससे गुस्साए गांव के पुष्पेंद्र पुत्र वीरेंद्र एवं संजीव पुत्र रामपाल ने उनके घर पर हमला बोल दिया. गाली-गलौज की उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. सूचना के आधार पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष फरार हो गए थे.