एटा: जिले में समाजवादी पार्टी के नेता जुगेंद्र सिंह यादव के नवीन मंडी स्थल पर बने मार्केट पर बुलडोजर चलवाया गया. प्रशासन ने यह कार्रवाई नक्शा पास न होने की वजह की. वहीं, सपा नेता का कहना है जिले में भाजपा की करारी हार से बौखलाहट के चलते यह कार्रवाई की गई.
सपा नेता के मार्केट पर चला बुलडोजर. सपा नेता के मार्केट के खिलाफ कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव द्वारा बनवाए गए मार्केट पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. कहा जा रहा है कि नवीन मंडी स्थल के पास सपा नेता ने मार्केट बिना नक्शा के पास कराए बनवाया है, जिसका संज्ञान लेकर प्रशासन ने यह कार्रवाई की. इसके लिए एडीएम, 4 एसडीएम, 10 थानों की फोर्स और पीएसी की बटालियन को तैनात करते हुए दो बुलडोजर से मार्केट तोड़ा जा रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई से सपा खेमे में हड़कंप मच गया है. सपाई भी वहां पहुंच गए.
पढ़ें:दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह को मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
सपा नेता ने लगाया यह आरोप
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह सब राजनीतिक षड्यंत्र है. जिले में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है और सपा की जीत. हमारी पत्नी जिलाध्यक्ष पद की प्रत्याशी है, जिसकी बौखलाहट से सत्तापक्ष प्रशासन पर दवाब बनाकर यह कार्य करा रहा है. हमारे द्वारा बनवाया गया मार्केट लीगल तरह से बना है. इसका मामल कोर्ट में चल रहा है. इसमें जिलाधिकारी, एडीएम आदि पार्टी हैं, जबकि इस मार्केट पर कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनी हुई है. बाबजूद इसके दबाव में आकर प्रशासन ने कर्रवाई शुरू कर दी. अब हम इन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. वहीं, इस मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मीडिया के सवालों पर प्रशासन मूक बना हुआ है.