एटा: बसपा प्रदेश अध्यक्ष मनकाद अली मंगलवार को एटा पहुंचे. इस दौरान मनकाद अली ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की लोकतांत्रिक सरकार नहीं, बल्कि डिक्टेटरशिप है. वह अलीगढ़ मंडल में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा करने के लिए एटा आए थे.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- प्रदेश में सरकार नहीं डिक्टेटरशिप है - bsp state president commented on bjp
यूपी के एटा पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक सरकार नहीं, बल्कि डिक्टेटरशिप है.
दरअसल, बसपा प्रदेश अध्यक्ष मनकाद अली बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा करने के लिए एटा पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मंडल में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा के लिए आया हूं. इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर आजाद (रावण) के पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि जिस दिन से बहुजन समाज पार्टी बनी है. इस तरह की बहुत सारी पार्टी बनी और चुनाव के समय खड़ी दिखाई देती हैं, उसके बाद सब धराशाही हो जाती हैं. उन पार्टियों का कभी भी बहुजन समाज पार्टी पर कोई भी असर नहीं पड़ा है और न ही पड़ेगा.
इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक देश या प्रदेश में भाजपा की सरकार की बात है, वह सरकार नहीं बल्कि डिक्टेटरशिप है. बीजेपी की नजर में कोई कानून नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, सबको जोड़कर चलती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है. मौजूदा सरकार में सब के साथ अत्याचार हो रहा है. विशेषकर दलितों के साथ ज्यादा अत्याचार हो रहा है.