उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों पर रोक लगाना नहीं आया रास, देवर ने भाभी समेत खुद को मारी गोली - एटा में मर्डर

यूपी के एटा में परिजनों ने प्यार में पागल देवर-भाभी के अवैध संबंधों पर रोक लगाना चाहा तो पहले देवर ने भाभी समेत खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एटा में देवर ने भाभी समेत खुद को मारी गोली
एटा में देवर ने भाभी समेत खुद को मारी गोली

By

Published : Jul 3, 2021, 4:09 PM IST

एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने शुक्रवार को पहले अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को गोली मार ली. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामला जैथरा थाना क्षेत्र के खिरिया बनार गांव का है. लोगों का कहना है कि युवक के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. जिसका परिवार के लोग कड़ा विरोध करते थे. इसको लेकर कई बार परिवार में झगड़ा भी हो चुका है. कुछ दिन पहले युवक का अपने बड़े भाई से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने आप को खत्म करने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे देवर ने पहले अपनी भाभी को गोली मार दी, उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. सभी लोग एक शादी में मैनपुरी गए थे. पड़ोसियों ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी.

जानकारी देते एएसपी.

पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक और महिला के शव घर के एक कमरे में पड़े मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जैथरा थाना क्षेत्र के खिरिया बनार गांव में एक युवक और महिला की हत्या हुई है. जब वहां देखा तो जानकारी हुई कि मृतक और मृतका देवर-भाभी हैं. देवर ने पहले भाभी को गोली मारी उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी है. पुलिस इसका कारण जानने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details