एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने शुक्रवार को पहले अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को गोली मार ली. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामला जैथरा थाना क्षेत्र के खिरिया बनार गांव का है. लोगों का कहना है कि युवक के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. जिसका परिवार के लोग कड़ा विरोध करते थे. इसको लेकर कई बार परिवार में झगड़ा भी हो चुका है. कुछ दिन पहले युवक का अपने बड़े भाई से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने आप को खत्म करने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे देवर ने पहले अपनी भाभी को गोली मार दी, उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. सभी लोग एक शादी में मैनपुरी गए थे. पड़ोसियों ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी.