एटा: जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जिला अस्पताल के वार्डों, टीबी अस्पताल, महिला अस्पताल को तोड़ने की शासन से अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने ध्वस्तीकरण की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही जिला अस्पताल के तहत आने वाले पुरुष और महिला अस्पताल के वार्ड टूटने शुरू हो जाएंगे. वार्डों को तोड़ने के बाद इस खाली जमीन को मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही एजेंसी को दे दिया जाएगा.
हालांकि वार्डों के टूट जाने पर मरीजों को कहां भर्ती किया जाएगा और उन्हें इलाज कैसे मिलेगा इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है.
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
दरअसल जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का कुछ हिस्सा मारहरा रोड पर बनाया जा रहा है, जबकि कुछ हिस्सा जिला अस्पताल, टीवी अस्पताल व सीएमओ कार्यालय के कुछ हिस्सों का ध्वस्तीकरण कर बनाया जाएगा. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला अस्पताल के तहत आने वाले पुरुष अस्पताल व महिला अस्पताल के साथ ही टीवी अस्पताल पर होनी है.
मरीजों को कहां किया जाएगा भर्ती
इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के भी कुछ हिस्से को तोड़ा जाएगा, जिससे जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज देने में समस्या आएगी. अस्पताल में वार्ड न होने की दशा में मरीजों को भर्ती कहां किया जाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.