एटा:शादी में दहेज न लेने और न देने के लिए अक्सर समाज के लोगों द्वारा लम्बी-चौड़ी बातें की जाती हैं. संदेश भी दिया जाता है कि हर कोई बिन दहेज शादी करें, लेकिन दहेज लोभी किसी की जिंदगी के साथ खेलने से जरा भी नहीं घबराते. ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बाइक की मांग न पूरी होने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से इंकार कर दिया.
- मामला थाना अलीगंज के ग्राम तिसोरी का है.
- यहां रहने वाले एक शख्स की 20 वर्षीय बेटी की शादी रनवीर नगर, आईटीआई चौराहा, इटावा के निवासी श्याम नारायण पुत्र विनोद कुमार से होनी थी.
- परिजनों का कहना है कि 5 दिसंबर को बारात आनी तय हुई थी.
- पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए सभी इंतजाम कर दिए.
- शादी के लिए गेस्ट हाउस, टेंट, हलवाई और घर की सजावट के लिए सभी को रुपये देकर बुक कर दिए.