उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब नहीं पूरी हुई ये डिमांड...सजी रह गई अरमानों की डोली - dowry news

यूपी में दहेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र का है, जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दहेज लोभियों ने बाइक की मांग न पूरी होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया.

etv bharat
एटा में दुल्हन के घर नहीं पहुंची बारात.

By

Published : Dec 17, 2019, 12:32 AM IST

एटा:शादी में दहेज न लेने और न देने के लिए अक्सर समाज के लोगों द्वारा लम्बी-चौड़ी बातें की जाती हैं. संदेश भी दिया जाता है कि हर कोई बिन दहेज शादी करें, लेकिन दहेज लोभी किसी की जिंदगी के साथ खेलने से जरा भी नहीं घबराते. ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बाइक की मांग न पूरी होने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से इंकार कर दिया.

दुल्हन ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.
  • मामला थाना अलीगंज के ग्राम तिसोरी का है.
  • यहां रहने वाले एक शख्स की 20 वर्षीय बेटी की शादी रनवीर नगर, आईटीआई चौराहा, इटावा के निवासी श्याम नारायण पुत्र विनोद कुमार से होनी थी.
  • परिजनों का कहना है कि 5 दिसंबर को बारात आनी तय हुई थी.
  • पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए सभी इंतजाम कर दिए.
  • शादी के लिए गेस्ट हाउस, टेंट, हलवाई और घर की सजावट के लिए सभी को रुपये देकर बुक कर दिए.

ये भी पढ़ें: एटा: जिले में शांति व्यवस्था कायम, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

  • जब शादी का समय नजदीक आया तो सभी घरवाले बारात आने का इंतजार करने लगे.
  • जब शाम तक भी बारात नहीं पहुचीं तो परिजनों को चिंता सताने लगी.
  • लड़के पक्ष वालों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने अचानक बाइक की डिमांड की.
  • लड़की के घरवालों ने बाइक की डिमांड को मानते हुए कहा कि अभी तो रुपयों की व्यवस्था नहीं है, जल्द ही हम आपको बाइक दे देंगे.
  • लड़के पक्ष वालों की जिद थी कि अगर बाइक की व्यवस्था नहीं है तो बारात भी चौखट पर नहीं आएगी.
  • दुल्हन पक्ष इस बात से हताश होकर थाना अलीगंज पहुंचकर मामले की शिकायत की.

दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details