एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित नगला बीजू गांव के खेतों में गुरुवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव की पहचान गांव के ही मनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
एटा: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - एटा की खबर
यूपी के एटा में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुनील कुमार सिंह,एसएसपी