उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - एटा की खबर

यूपी के एटा में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

By

Published : Jan 30, 2020, 10:38 PM IST

एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित नगला बीजू गांव के खेतों में गुरुवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव की पहचान गांव के ही मनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव.
दरअसल नगला बीजू गांव निवासी मनोज कुमार बीते बुधवार को घर से निकला था, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटे. गुरुवार को गांव के लोग जब शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे तभी एक ग्रामीण ने मनोज कुमार का शव पेड़ से लटकता देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. परिजनों ने पास जाकर देखा तो मृतक का शव पेड़ से लटक रहा था. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई मुनेश ने बताया कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे मारा गया है.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुनील कुमार सिंह,एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details