एटाः बीते एक दिन पहले सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के आवासीय परिसर में जामुन का एक हरा पेड़ काटा गया था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. जब इस बात की पड़ताल की गई तो मौके पर कटे हुए पेड़ की जड़ और टहनियां मौजूद थीं, जबकि तना गायब था. हालांकि सीएमओ ने अपने आवास परिसर में किसी भी तरह के पेड़ काटे जाने की बात से साफ इनकार किया है. वायरल वीडियो सीएमओ आवास परिसर का है कि नहीं इसकी पुष्टि ईटीवी भारत भी नहीं करता है.
जानें क्या है मामला-
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में अन्य पेड़ों के साथ जामुन का भी पेड़ लगा था.
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में लगे जामुन के हरे पेड़ को एक दिन पहले काट दिया गया था.
- जामुन के हरे पेड़ को काटने के बाद तने को मौके से हटा दिया गया था.
- पेड़ की जड़ और टहनियां अभी सीएमओ आवास परिसर में पड़ी हुई हैं.
- सीएमओ आवास परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने पेड़ की छटाई की बात मानी हैं.