एटा:गांधी स्मारक इंटर कॉलेज पहुंचे भारतीय जनता पार्टी ( बृज प्रांत) के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने पाकिस्तान व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्षधर भी बताया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी बृज प्रांत के अध्यक्ष. गीदड़ भभकी दे रहा पाकिस्तानबीजेपी नेता रजनीकांत माहेश्वरी शनिवार को भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने एटा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहले पाकिस्तान पर और फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि युद्ध को लेकर पाकिस्तान की जो घुड़की है, वह ठीक उसी प्रकार से है, जैसे कोई बंदर घुड़की देता है. पाकिस्तान बार-बार भारत को घुड़की इसलिए दे रहा है, क्योंकि वह बार-बार मात खाता है और आगे भी खाता रहेगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के सिखों को भारत लाने की उठी मांग, अल्पसंख्यक आयोग ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य इस बात का है कि जैसे कोई व्यक्ति गाल पर चांटा पड़ने के बाद यह कहे कि एक और चांटा मार कर दिखाओ. पाकिस्तान ठीक उसी तरह की हरकत कर रहा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35 ए का जो विषय था, वह भारत का आंतरिक विषय था. इसमें पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है.
कश्मीर भारत का आंतरिक मामला
रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि हम अपने देश में कोई भी निर्णय ले सकते हैं, क्योंकि उस निर्णय का दूसरे देश की सीमाओं से जुड़ा हुआ कोई विषय नहीं है. जहां तक कश्मीर का विषय है तो कश्मीर पहले से हमारा था और आज भी हमारा है. उन्होंने कहा कि सारे विश्व में मुस्लिम समुदाय भारत का समर्थन कर रहे हैं. पूरे विश्व में पाकिस्तान की हार हुई है और हिंदुस्तान की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यदि हमला करता है तो हमने भी कोई चूड़ी नहीं पहन रखी है.
यह भी पढ़ें: फतेहपुर सीकरी की नहर में मिला रॉकेट लॉन्चर
कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी नेता रजनीकांत माहेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी के पूर्वजों ने पाकिस्तान के पक्ष में हमेशा बात बोली है. कांग्रेस के चलते ही धारा 370 व 35 ए का उदय हुआ. कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान की पक्षधर रही है. इतिहास यह बताता है कि कांग्रेस ने देश के संविधान को और संस्कृति को हमेशा कमजोर किया है.