एटा: लोकसभा चुनाव 2019 के महाराण का परिणाम जल्द ही जनता के सामने होगा. मतगणना से ठीक पहले एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह ने जीत का दावा किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजवीर सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज करने की बात कही है.
- एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में दो लाख दस हजार मतों से विजयी हुए थे.
- उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के कुंवर देवेंद्र सिंह को हराया था और इस बार भी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में कुंवर देवेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं.
- दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को होगा, लेकिन मतगणना से ठीक पहले राजवीर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है.