उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: प्रत्याशी ने किया जीत का दावा कहा, एक तरफा जीतेगी भाजपा

जिले में 23 मई को होने वाली मतगणना से ठीक पहले एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा पिछली बार हम 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे और इस बार कांटे की टक्कर कहना गलत होगा. एटा से भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी.

By

Published : May 23, 2019, 1:03 AM IST

ईटीवी से बात करते भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह.

एटा: लोकसभा चुनाव 2019 के महाराण का परिणाम जल्द ही जनता के सामने होगा. मतगणना से ठीक पहले एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह ने जीत का दावा किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजवीर सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज करने की बात कही है.

ईटीवी से बात करते भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह.
  • एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में दो लाख दस हजार मतों से विजयी हुए थे.
  • उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के कुंवर देवेंद्र सिंह को हराया था और इस बार भी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में कुंवर देवेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं.
  • दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को होगा, लेकिन मतगणना से ठीक पहले राजवीर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है.

'पिछली बार 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे और इस बार कांटे की टक्कर कहना गलत होगा. एटा से भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी. जो वोटों का अंतर होगा वह पिछली बार से ज्यादा होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर आने के बाद 2022 तक अधूरे पड़े काम पूरे किए जाएंगे, साथ ही एटा में रोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा'.
- राजवीर सिंह, भाजपा प्रत्याशी, एटा लोकसभा सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details