एटा: प्रदेश में राहगीरों से लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जनपद एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र का है. एक महिला अपने भाई के साथ बाइक से जा रही थी. तभी विल्सड रोड मंदिर के पास से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बाइक रोककर महिला से लूटपाट की. बदमाश महिला के कीमती जेवर लेकर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
- जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला आरती अपने भाई इन्द्रेशपाल के साथ इमादपुर गांव जा रही थी.
- तभी विल्सड रोड मंदिर के पास दो बदमाश उसका पीछा करते हुए आ रहे थे.
- बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के साथ लूटपाट की.
- जिसमें महिला से 1 सोने की चेन, 1 मंगलसूत्र, झुमकी, 2 अंगूठी लूटकर बदमाश फरार हो गए.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है.