उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल डेकर टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को रौंदा, घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा - थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह

एटा में डबल डेकर टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. चालक की लापरवाही से यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बस मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

बाइक सवार को रौंदा
बाइक सवार को रौंदा

By

Published : May 8, 2022, 2:49 PM IST

एटा :जनपद में डबल डेकर टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादस में युवक की मौत हो गई. घटना में युवक को बस ने करीब 500 मीटर तक घसीटा. जिले के अलीगंज कायमगंज रोड की घटना है. वहीं, चालक की लापरवाही से यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बस मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

बाइक सवार को रौंदा

जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र की घटना है. यहां 7 मई की देर रात डबल डेकर टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अलीगंज थाना पुलिस थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस कस्बे में गश्त पर थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल राजू की गंभीर हालत होने के चलते पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर पहुंचते ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैर विज्ञापित पदों की चयन प्रक्रिया रोकी

एआरटीओ हेमचंद्र गौतम ने बताया कि इन बसों को ऑल इंडिया परमिट जारी किया जाता है जो कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर सांवरिया को लेकर जा सकती हैं. इन टूरिस्ट डबल डेकर बसों के माध्यम से लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात से वापस आते समय, महंगा और कीमती व्यापारियों का सामान भी आयात-निर्यात किया जाता है. इनमें भारी मात्रा में टैक्स चोरी किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details