एटा :जनपद में डबल डेकर टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादस में युवक की मौत हो गई. घटना में युवक को बस ने करीब 500 मीटर तक घसीटा. जिले के अलीगंज कायमगंज रोड की घटना है. वहीं, चालक की लापरवाही से यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बस मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र की घटना है. यहां 7 मई की देर रात डबल डेकर टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अलीगंज थाना पुलिस थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस कस्बे में गश्त पर थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल राजू की गंभीर हालत होने के चलते पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर पहुंचते ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया.