उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल, जमकर झूमे लोग - एटा की खबरें

यूपी के एटा में बीते 28 दिसंबर से आयोजित एटा महोत्सव में गुरुवार की शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भजन संध्या कार्यक्रम में पंजाब से आए गायक गगन राठौर ने अपने भजनों पर दर्शकों को खूब झुमाया.

etv bharat
भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल

By

Published : Jan 3, 2020, 4:00 PM IST

एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर हो रहे एटा महोत्सव का छठा दिन भजन संध्या के नाम रहा. इस महोत्सव में गुरुवार की शाम को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भजन संध्या कार्यक्रम में पंजाब से आए गायक गगन राठौर ने अपने भजनों से पूरे पंडाल को भक्तिमय कर दिया. गगन राठौर द्वारा गाए गए भजनों को सुन कर लोग झूमने पर मजबूर हो गए. एटा महोत्सव में राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 का भी आयोजन किया गया है.

भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल.

भजन संध्या का हुआ आयोजन

  • जनपद के सैनिक पड़ाव पर 28 दिसंबर से एटा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
  • इस महोत्सव के छठे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
  • इसी क्रम में गुरुवार की शाम को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • भजन संध्या कार्यक्रम में पंजाब से आए गायक गगन राठौर के भजनों पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग जमकर झूमे.
  • इसके अलावा इस भजन संध्या में आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा लोगों को शांत रहने के गुर भी सिखाए गए.
  • इस महोत्सव में शुक्रवार को योग शिविर, किसान गोष्ठी, फुटबाल मैच, सैंया भए कोतवाल रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

एटा पंडाल में चल रहे भजन संध्या का आयोजन आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा कराया गया है. यह कार्यक्रम संगीत संध्या के नाम से है.
-धर्मवीर सिंह गहलोत,आयोजक, भजन संध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details