एटा:जिला जेलमेंभाई दूज का त्योहार मनाया गया. डांसर जय चौहान का कार्यक्रम भी कारागार में कराया गया. जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम भी बंदियों के मनोरंजन के लिए कारागार में कराया गया. बंदियों ने कोरोना के कारण अपनी बहनों से टीका तो नहीं लगवाया, लेकिन जय चौहान और जवाबी कीर्तन के कार्यक्रम का आनंद पूरा लिया. बहनों द्वारा कारागार गेट पर भाई दूज संबंधित सामग्री एवं मिठाई के पैकेट गेट पर जमा किए गए. जिसे बंदियों को वितरित कर दिया गया.
एटा जिला जेल में मनाया गया भाई दूज का त्योहार - एटा खबर
यूपी के एटा जिला जेल में भाई दूज का त्योहार बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. भाई दूज के त्योहार के मौके पर डांसर जय चौहान और जवाबी कीर्तन के कार्यक्रम का कराया गया.
जिला जेल में भाई दूज का त्योहार बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. कोरोना के चलते जिला जेल में बाहरी प्रवेश वर्जित रखा गया है. भाई दूज का त्योहार हो और बहने भला कैसे मान जाए, इसलिए लिए जेल प्रशासन ने एक बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी थी. जेल के गेट पर ही बहनों द्वारा लाए गए टीका और मिठाई के डिब्बे को जेल प्रशासन द्वारा ले लिया गया,और उन बहनों के भाइयों के पास पहुंचाया गया.
जेल में रहने वाले कैदियों का मन बहलाने और मनोरंजन की दृष्टि से जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने सुपर स्टार डांसर जय चौहान के अलावा कब्बाली का भी प्रोग्राम रखा गया. इसका जमकर कैदियों ने लुफ्त उठाया. वहीं जेल अधीक्षक पीपी सिंह का कहना है भाई दूज के त्योहार पर कोरोना की दृष्टिगत बहनों का भी सम्मान रखते हुए,उनके द्वारा लाया गया भाई दूज का सामान उनके कैदी भाइयों तक पहुंचाया गया.