एटा: प्रदेश के सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना चलाई है. इस योजना के तहत पंचायत राज अपने गांव के परिषदीय विद्यालयों के सौंदरीकरण का काम करेगा. एटा जिले में भी इस योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों के सौंदरीकरण का काम शुरू हो गया है. इससे सरकारी स्कूलों की सूरत बदलती नजर आ रही है.
ऑपरेशन कायाकल्प: एटा में नजर आएगी सरकारी स्कूलों की बदली सूरत - एटा में ऑपरेशन कायाकल्प योजना
यूपी के एटा जिले में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. डीएम का कहना है कि मिलकर काम करने से ही योजना सफल हो पाएगी.
शुरु हुआ सौंदर्यीकरण का काम
दरअसल ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्कूलों में चारदीवारी, पेयजल, शौचालय, ब्लैकबोर्ड जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. जिले के अलीगंज ब्लॉक के नगला बनी गांव में स्थित दोनों परिषदीय स्कूल इंग्लिश मीडियम हैं. इन स्कूलों में छात्रों की संख्या भी पिछले वर्ष 200 से अधिक थी. इन दोनों स्कूलों में पानी की व्यवस्था, प्रेयर ग्राउंड में इंटरलॉकिंग और शिक्षण कक्ष में टाइल्स लगवाने का काम हुआ है.
कायाकल्प योजना की निगरानी जिलाधिकारी सुखलाल भारती कर रहे हैं. इसके साथ ही वो समय-समय पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि सभी शिक्षक और पंचायत अध्यक्ष आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें. तभी यह योजना सफल हो सकेगी और स्कूलों का सौंदर्यीकरण का लक्ष्य पूरा होगा.