एटाः जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियां 2 जून को और तेज हो गईं थी. जब हत्सारी गांव से बीडीसी पद पर जीते शेर सिंह के अपहरण का मामला सामने आया था. शेर सिंह की पत्नी नेमा देवी ने अलीगंज थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके तीन साथियों पर पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. तभी से बीडीसी की खोज में पुलिस के हांथ-पांव फूले हुए थे.
बीडीसी परिवार सहित पहुंचा थाने
इस अपहरण मामले में एक नया मोड़ तब आ गया, जब 13 दिन बाद अपहृत बीडीसी अपने परिवार के साथ अलीगंज कोतवाली पहुंचा. थाने पहुंचे बीडीसी शेर सिंह ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. शेर सिंह ने कहा कि हमारी पत्नी ने गांव के लोगों के बहकावे में आकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओमपाल सिंह और गांव के तीन और लोगों पर मेरे अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. वह पूरी तरह से निर्दोष हैं. मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था.
इसे भी पढ़ें-बाग की रखवाली कर रहे BDC का अपहरण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 4 पर FIR