एटा:जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएसए ने 514 शिक्षक-शिक्षामित्रों के मानदेय और वेतन पर रोक लगा दी है. लापरवाही के चलते एडी बेसिक के निर्देश पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है.
एटा: बीएसए ने रोका 514 शिक्षक-शिक्षामित्रों का मानदेय और वेतन
यूपी के एटा जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 514 शिक्षक-शिक्षामित्रों का मानदेय और वेतन रोक दिया है. बीएसए ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक- शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों को लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की है.
जनपद एटा में बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में कार्यरत 514 उन शिक्षक-शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय रोका गया है, जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल पर गूगल फॉर्म नहीं भरा है. बीएसए ने बताया कि एक वर्ष पूर्ण होने पर भी शिक्षक इस कार्य को पूरा नहीं कर पाए हैं. लापरवाही के चलते एडी बेसिक ने कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं अन्य कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा फीड किया जाना था. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे थे.
बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी जिले में 514 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपना डाटा स्टोर करने के लिए गूगल ऐप डाउनलोड नहीं किया. बीएसए ने जिले के अलीगंज ब्लॉक के 119, आवागढ़ के 55, एटा नगर क्षेत्र के 08, जलेसर के 127, जलेसर नगर क्षेत्र के 07, मारहरा के 34, निधौली कला के 12, सकीट के 42, शीतलपुर के 32 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की है.