एटा:कहते हैं, वफा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो, इंसानों की फितरत में वफा नहीं है ये मान लो. ये एक कहावत है जो यूपी के एटा जिले में हुई घटना पर एकदम सही बैठती है. यहां किसी बात को लेकर रिटायर्ड फौजी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर एक महिला को दौड़ा रहा था. महिला खुद की जान बचाने के लिए एक घर में घुस गई. वहां पर कुत्ता पला हुआ था, जिसका नाम शेरा था. रिटायर्ड फौजी को रिवाल्वर लिए देख शेरा उस पर टूट पड़ा. इस पर रिटायर्ड फौजी ने शेरा पर ही गोली चला दी. गोली लगते ही शेरा ने दम तोड़ दिया. शेरा ने बहादुरी और वफादकरी का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई.
मामला एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के मितौलिया गांव का है. कुत्ते की वफादारी का प्रतीक इससे अच्छा क्या हो सकता है, जहां एक पालतू कुत्ते को अपने मालिक की नहीं बल्कि अपने ही पड़ोस की रहने वाली महिला को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगानी पड़ गई. घटना सोमवार देर शाम की है.
रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह हाथ में रिवाल्वर लेकर गांव की महिला मुन्नी देवी पत्नी वीरपाल सिंह को दौड़ाता हुआ आ रहा था. जान बचाने के लिए महिला पड़ोस में रहने वाले राजेश के घर में घुस आई. घर में राजेश का पालतू कुत्ता शेरा भी था, जैसे ही शेरा कुत्ते ने महिला को खतरे में देखा वैसे ही कुत्ता शेरा फौजी से भिड़ गया. गुस्साए फौजी ने अपनी रिवाल्वर से कुत्ते को गोली मार दी. गोली लगने के बाद शेरा ने तड़प कर अपनी जान गंवा दी.
जैसे ही कुत्ते को गोली मारने की सूचना उसके मालिक राजेश को हुई तत्काल उसने 112 नंबर को कॉल किया. पुलिस आई और मामले की जांच पड़ताल की. कुत्ते की मौत के बाद गमगीन मालिक राजेश मंगलवार को शेरा का शव लेकर अलीगंज कोतवाली पहुंचा. जहां उसने सनकी रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह निवासी ताजपुर अड्डा के विरुद्ध लिखित प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी को सौंपा है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ते शेरा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं इस प्रकरण पर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बनारस से ट्रेन में विदा हुई दुल्हन रास्ते में फरार, दूल्हे को बेहोश करके बोगी से उतारा