एटा : जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के सकरौली इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक के आसपास का इलाका सीएमओ के निर्देश पर सील कर दिया गया है. ग्रामीण बैंक के मैनेजर की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसपास का इलाका सील किया गया.
ग्रामीण बैंक का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव दरअसल सकरौली इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक मैनेजर को एक सड़क दुर्घटना में चोट लग गई थी जिसका इलाज कराने के लिए बैंक मैनेजर आगरा के एक अस्पताल पहुंचे थे. ऑपरेशन से पहले चिकित्सकों ने बैंक मैनेजर की कोरोना वायरस की जांच कराई. जांच रिपोर्ट आने के बाद बैंक मैनेजर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है. हालांकि पुष्टि के लिए बैंक मैनेजर की दोबारा जांच कराई जा रही है. जैसे ही इस मामले की जानकारी जिले के स्वास्थ्य महकमे को हुई सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ग्रामीण बैंक पहुंची और उस इलाके को ही सील करा दिया. बैंक मैनेजर आगरा में रहते हैं. वह रोजाना आगरा से बैंक आते जाते थे.सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया है कि बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को कवारन्टाइन करने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक की चार कर्मचारी आगरा व एक कर्मचारी फिरोजाबाद जिले में रहते हैं. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की भी जानकारी की जा रही है.