एटा: जनपद में विवादित भूमि पर रातों रात बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतीमा स्थापित मामले में 71 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है.
यूपी के एटा जिले में अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत अगौनापुर गांव में संकिसा रोड के किनारे विवादित भूमि पर कुछ लोगों ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. 27 मई की रात्रि उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. मगर जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी तो आनन-फानन में लोग एकत्रित होने लगे, भारी संख्या लोगों को इकट्ठा देख पुलिस बैरंग वापस लौट आई.
इसके बाद 27 मई की रात्रि में ही अलीगंज कोतवाली में 21 नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के विरूद्ध वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. सुबह होते ही एसडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल विवादित भूमि पर पहुंच गया और बाबा साहब की प्रतिमा को हटाया गया. उसके बाद पुलिस ने मुकदमे में वांछितों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जिसमें आठ आरोपियों को पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया. अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है.