एटाःजिला अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग पहुंचे. उन्होंने डिजिटल एक्सरे कक्ष में पहुंचकर जांच करा रहे मरीजों से एक्सरे पर शुल्क लगाए जाने पर रायशुमारी की.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मरीजों से पूछा कि सुविधाएं बढ़ाने को लेकर यदि 10 से 15 रुपये शुल्क एक्सरे पर लगा दिया जाए, तो कैसा रहेगा. इस पर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो, उन्होंने कहा कि यह एक रायशुमारी थी. अभी इस पर कोई नीति नहीं बनाई गई है. यदि अच्छी सुविधा के लिए मामूली शुल्क लिया जाए, तो क्या गलत है.