एटा:जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. आरोप है कि आरोपी के रिश्तेदार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने जब मुकदमा वापस नहीं लिया तो उन्होंने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
साल 2019 के अक्टूबर महीने में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. युवती द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दानिश को जेल भेज दिया था. आरोप है कि उसी के बाद से लगातार आरोपी के परिजन पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.