एटाःजिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों का कहर सातवें आसमान पर है. रविवार शाम चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए परिजन पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान दबंगों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई. बमुश्किल पुलिस अभियुक्त को कोतवाली लेकर पहुंची. दारोगा की तहरीर पर कोतवाली नगर थाने में आरोपी के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कोतवाली नगर में तैनात दारोगा अनिरुद्ध सिंह ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि 19 मार्च की शाम कांस्टेबल अरविंद और राजेश के साथ वे 197/2023 एफआईआर में नामदर्ज अभियुक्त शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र बदन सिंह को अरेस्ट करने उसके घर पहुंचे. उसे पकड़ लिया, तभी उसके परिजन प्रवेश, रक्षा, आरती और सर्वेश उनकी टीम पर हमलावर हो गए और हाथापाई करने लगे. दारोगा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 'परिजनों ने रास्ता घेर लिया और शिवम को छुड़ाने लगे, बहुत मुश्किल से बचकर शिवम को लेकर थाना पहुंच पाया हूं'.