उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: आबकारी विभाग के गोदाम पर पड़ी रेड, मिलीं बीयर की बोतलें - आबकारी विभाग ने मारा छापा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार को आबकारी विभाग के गोदाम पर असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी ने छापा मारा. इस दौरान भारी संख्या में बीयर की बोतलें मिलीं, लेकिन वह नष्ट की हुई थीं.

आबकारी विभाग ने मारा छापा.
आबकारी विभाग ने मारा छापा.

By

Published : Aug 12, 2020, 1:45 PM IST

एटा: जिले के सदर तहसील में आबकारी विभाग के गोदाम पर मंगलवार को आगरा से आए आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डीके गुप्ता ने छापा मारा. असिस्टेंट कमिश्नर को शिकायत मिली थी कि आबकारी विभाग में बीयर को लेकर कोई खेल चल रहा है.

आबकारी विभाग ने मारा छापा.

दरअसल बीते रविवार को सुबह बीयर से भरा एक ट्रक जीटी रोड पर पलट गया था. इस ट्रक से बीयर की कुछ पेटियां गायब होने की बात सामने आई थीं. इस बात की शिकायत हुई थी. इसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को आगरा से असिस्टेंट कमिश्नर एटा पहुंचे और आबकारी विभाग के गोदाम पर छापा मारा.

छापेमारी के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर के साथ आई पुलिस ने बारीकी से पूरे गोदाम की जांच की. जांच में भारी संख्या में बीयर की बोतलें मिलीं, लेकिन वह नष्ट की हुई हालत में थीं. इस बारे में असिस्टेंट कमिश्नर डीके गुप्ता ने बताया कि अभी उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी बातें निकलकर सामने आएंगी, उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details