उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा, बड़ी संख्या में लोग शामिल - एटा महोत्सव 2020

28 दिसंबर को शुरू हुए एटा महोत्सव में शामिल कलाकारों ने महोत्सव में जान फूंक दी है. महोत्सव के पांचवे दिन अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाया और श्रोताओं का दिल मोह लिया.

ETV BHARAT
एटा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा.

By

Published : Jan 2, 2020, 12:06 PM IST

एटा: जिला प्रशासन ने 28 दिसंबर को एटा महोत्सव को हरी झंडी दे दी थी. महोत्सव के पांचवे दिन दिल्ली और अलीगढ़ से आए कलाकारों ने अपनी कला जलवा बिखेरा. कलाकार पंकज सखा और अंजू ने ब्रज भाषा में गीत गाए और सभी का मन मोह लिया. राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थानी गाने घूमर पर शानदार प्रदर्शन किया.

एटा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा.

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भोजपुरी, अवधि, ब्रजभाषा, राजस्थानी और सूफी संगीतों का शानदार दौर चला. शीतलहर के बाद भी बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

एटा महोत्सव में झूमे लोग

  • एटा महोत्सव में रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
  • दूसरे राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
  • कलाकार पंकज सखा, अंजू ने ब्रजभाषा में लोकगीत प्रस्तुत किए.
  • राजस्थानी कलाकारों ने राजस्थानी गानों पर डांस किया.
  • शीतलहर के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
  • सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें- एटाः मटर बेचकर लौट रहे किसान को बदमाशों ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस

मौजूदा दौर में बॉलीवुड और इंग्लिश म्यूजिक के चलते हमारी संस्कृति, संगीत खत्म होती जा रही है. हमारी कोशिश है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपनी संस्कृति को जिंदा रखा जाए.
- रूही खान, आयोजक, सांस्कृतिक कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details