उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अनुच्छेद 370 खत्म, व्यापारियों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न

उत्तर प्रदेश के एटा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद व्यापारियों में जश्न का माहौल है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

व्यापारियों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न.

By

Published : Aug 6, 2019, 1:29 PM IST

एटा:केंद्र की भाजपा सरकार के जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए गए ऐतिहासिक कदम का पूरे देश में जमकर स्वागत हो रहा है. जिले में भी इसको लेकर उत्साह का माहौल है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

व्यापारियों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न.

व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई

  • मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए गए ऐतिहासिक कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है.
  • कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
  • इसकी खुशी एटा के व्यापारियों में भी देखने को मिली.
  • व्यापारियों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
  • व्यापारियों का कहना है कि जो अधिकार हिंदुस्तान से छीन रखा था वह केंद्र सरकार ने वापस दिलाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है.

सरकार ने आज अनुच्छेद 370 समाप्त की है, उसके बाद अब कश्मीर में भी एक देश और एक झंडा होगा. जो अधिकार हिंदुस्तान से अभी तक छीना गया था, अब वह हमें वापस मिला है. केंद्र सरकार के इस फैसले से अब आतंकवाद भी समाप्त हो जाएगा, क्योंकि 370 धारा के चलते ही वहां पर आतंकवाद व्याप्त था.

-साबिर मियां, व्यापारी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details