उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: छुट्टी पर घर आए फौजी की करंट लगने से मौत, पूना में थी तैनाती - army soldier died who posted in poona

जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के सदैरा गांव में पांच दिन पहले घर आए एक फौजी की करंट लगने से मौत हो गई. वह पूना में तैनात थे. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक फौजी तरुण प्रताप (फाइल फोटो).

By

Published : May 24, 2019, 7:28 PM IST

एटा:अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सदैरा गांव में करंट लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई है. इस घटना से घर में ही नहीं बल्कि गांव में भी सन्नाटा फैल गया है. पांच दिन पहले ही सेना का यह जवान छुट्टी पर अपने घर लौटा था.

छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की करंट लगने से मौत.

क्या है पूरा मामला

  • अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सदैरा गांव के रहने वाले तरुण प्रताप सिंह का तीन साल पहले ही सेना में चयन हुआ था.
  • मौजूदा समय में तरुण प्रताप की तैनाती पूना के आर्म्ड डिफेंस कोर में बताई जा रही है.
  • पांच दिन पहले ही छुट्टी लेकर तरुण प्रताप अपने गांव आए थे.
  • बीती रात में पंखे को ठीक करने के दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई.

अलीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इसमें एक फौजी, जो पूना में तैनात थे, वह घर आए हुए थे. रात के समय पंखा ठीक करते समय करंट लगने से उनकी मौत हो गई. इस मामले में जो आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी, एटा

तरुण प्रताप की अभी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. उनके पिता बुद्ध पाल सिंह भी फौज में थे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details