एटा:अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सदैरा गांव में करंट लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई है. इस घटना से घर में ही नहीं बल्कि गांव में भी सन्नाटा फैल गया है. पांच दिन पहले ही सेना का यह जवान छुट्टी पर अपने घर लौटा था.
क्या है पूरा मामला
- अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सदैरा गांव के रहने वाले तरुण प्रताप सिंह का तीन साल पहले ही सेना में चयन हुआ था.
- मौजूदा समय में तरुण प्रताप की तैनाती पूना के आर्म्ड डिफेंस कोर में बताई जा रही है.
- पांच दिन पहले ही छुट्टी लेकर तरुण प्रताप अपने गांव आए थे.
- बीती रात में पंखे को ठीक करने के दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई.