उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में कोर्ट के बाहर गुस्साई महिला ने जेठ को चप्पल से धुना, कपड़े फाड़े, Video Viral - एटा की खबरें

एटा में एक महिला ने कोर्ट के बाहर जेठ को चप्पल से धुन दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 7:54 PM IST

एटाः ज़िले में कचहरी के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अचानक जेठ का कालर पकड़कर चप्पल से धुनना चालू कर दिया. जेठ ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की मगर महिला की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वह छुड़ा ही न सका और 2 मिनट से अधिक समय तक पिटता रहा. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. गुस्साई महिला ने जेठ के कपड़े तक फाड़ दिए. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.
बताया जा रहा कि निधौली कलां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है, ये विवाद पति द्वारा दूसरी शादी करने को लेकर है. इस मामले में महिला 19 जून को कोर्ट में तारीख पर आई थी, जेठ भी कोर्ट में तारीख पर आया था. इस बीच दोनों आमने-सामने आ गए. जेठ को देखकर महिला आग बबूला हो गई और चप्पल उतारकर पीटना शुरू कर दिया.वायरल वीडियो में गुस्साई महिला अपशब्द कहते हुए जेठ की पिटाई कर रही है और आरोप लगा रही है कि "इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मेरे बच्चे भटक रहे हैं". वीडियो में वहां खड़े लोगों की आवाज आ रही है. उनका कहना है कि "इसने इस महिला के पति की दूसरी शादी करा दी है और अब यह जमीन बिकवाने आया है." यह वीडियो कचहरी के बाहर रोड का बताया जा रहा है.वहीं, पीड़ित जेठ ने बताया कि मेरे साथ बेटी भी आई थी. महिला द्वारा मुझे लगातार पीटा जा रहा था. ये देख मेरी बेटी आ गई तब जाकर उसके चंगुल से बच सका हूं. हमने कोतवाली नगर में तहरीर दी है. वहीं, इस मामले में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. उसमें एक महिला अपने जेठ की पिटाई कर रही है. पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है. जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details