उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: आक्रोशित वकीलों ने किया सड़क जाम, प्रशासन के आश्वासन पर स्थगित की हड़ताल - एटा की खबरें

यूपी के एटा में अधिवक्ता साथी पर हुए हमले से नाराज चल रहे अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित की.

etv bharat
साथी पर हुए हमले से नाराज वकीलों ने सड़क पर लगाया जाम.

By

Published : Dec 3, 2019, 9:40 PM IST

एटा:जिले में अधिवक्ता साथी पर हुए हमले से नाराज चल रहे अधिवक्ताओं ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसएसपी कार्यालय से जुलूस भी निकाला. अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. इसके बाद सड़क पर लगा जाम खुल सका. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने 10 दिन के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है.

साथी पर हुए हमले से नाराज वकीलों ने सड़क पर लगाया जाम.

जानें पूरा मामला

  • घटना बीते 8 नवंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क की है.
  • यहां कृष्णा विवाह स्थल में आयोजित एक शादी समारोह में अधिवक्ता आकाश यादव शामिल होने गया था.
  • वहां पर मानू नाम के व्यक्ति से अधिवक्ता आकाश यादव ने अपने 20 हजार रुपए वापस मांगे.
  • अधिवक्ता द्वारा पैसे मांगे जाने से नाराज मानू 4 लोगों के साथ मिलकर आकाश के घर पहुंच गया और फायरिंग कर दी.
  • उसके बाद उन लोगों ने घर में घुसकर अधिवक्ता आकाश यादव को जमकर पीटा, जिससे आकाश यादव के सिर में गंभीर चोट आ गई थी.

अधिवक्ता साथी पर हुए हमले के बाद एटा बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता 11 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. अधिवक्ता पुलिस द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज थे. उन्होंने एसएसपी से मिलकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी, जिसके चलते अधिवक्ता नाराज थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details