उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा : आम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की, प्रशासन ने कुछ ही घंटों में कराया ठीक

By

Published : Feb 11, 2019, 3:38 PM IST

आम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त देखकर लोग आक्रोशित हो गए. सपा के जिला अध्यक्ष और बसपा के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए.

आम्बेडकर की मूर्ति के टूटे हुए हिस्से को तत्काल सही कराया गया.

एटा : जिले में अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना कोतवाली नगर के कटरा इलाके की है, जहां अराजक तत्वों ने आम्बेडकर मूर्ति का अंगूठा तोड़ कर शहर में शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. घटना को लेकर स्थानिय लोगों में भारी रोष है. वहीं मामले को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए है. आम्बेडकर की क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक कराने का काम शुरू हो गया है.

आम्बेडकर की मूर्ति के टूटे हुए हिस्से को तत्काल सही कराया गया.

कटरा मोहल्ले में बीते कई सालों से बाबा भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति लगी हुई है. आसपास के लोग उसका रखरखाव करते हैं. सोमवार की सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा की आम्बेडकर की मूर्ति का अंगूठा टूटा हुआ है. इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक वहां पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया.

आम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त देखकर लोग आक्रोशित हो उठे. सपा के जिला अध्यक्ष और बसपा के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए. उनके साथ उनके समर्थक भी थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही आम्बेडकर की मूर्ति के टूटे हुए हिस्से को तत्काल सही कराया गया. रात करीब 12 बजे कुछ अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details