एटा:जिले में सोमवार 8 तारीख से धार्मिक स्थलों को खोला जाना है. जिसे लेकर धार्मिक स्थलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के सभी मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा और चर्च की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, श्रद्धालु भी कई दिन बाद धार्मिक स्थल में भगवान के दर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं.
अनलॉक-1 शुरू होने के बाद सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों के खोलने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद से ही लोगों को अपने धर्म स्थलों के खोले जाने के इंतजार में है और अब वो दिन आ गया है.