उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल, भगवान के दर्शन करने को उत्सुक श्रद्धालु

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल 25 मार्च से बंद कर दिए थे. अब सरकार ने धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने फैसला लिया है. यूपी के एटा में मंदिर खुलने की सूचना मिलने पर मंदिरों के पुजारी और समितियों ने अपने स्तर से मंंदिर खोलने की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.

etv bharat
इष्टदेव के दर्शन को उत्साहित लोग

By

Published : Jun 8, 2020, 5:27 AM IST

एटा:जिले में सोमवार 8 तारीख से धार्मिक स्थलों को खोला जाना है. जिसे लेकर धार्मिक स्थलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के सभी मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा और चर्च की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, श्रद्धालु भी कई दिन बाद धार्मिक स्थल में भगवान के दर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं.

अनलॉक-1 शुरू होने के बाद सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों के खोलने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद से ही लोगों को अपने धर्म स्थलों के खोले जाने के इंतजार में है और अब वो दिन आ गया है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में मिले कोरोना के 72 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 10175

साथ ही सभी धर्म स्थलों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. ताकि सुबह भक्तों को लंबे समय से बंद पड़े मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में गंदगी और संक्रमण का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details