एटा:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने CAA को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग ही नागरिकता संशोधन कानून के बारे में नहीं समझ पा रहे हैं , जिसके चलते उन्हें सड़कों पर निकलना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर महाभारत होगा.
एटा में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरकार बीजेपी के लोग अब तक क्यों नहीं समझ पाए कि जो कानून लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जो खुद नहीं समझ पा रहे हैं, वह जनता को समझाने निकले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी जानकारी है, जो आधार में नहीं है और बीजेपी के लोग इस कानून के जरिए हासिल करना चाहते हैं.
लैपटॉप चल रहे और शौचालय बंद
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सपा की तरफ से लोगों को लैपटॉप दिया गया था. किसी भी गली में चले जाइए आज भी लैपटॉप चल रहा है, लेकिन भाजपा ने जो शौचालय दिया, वह बंद पड़ा हुआ है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने गलत मुख्यमंत्री को चुन लिया है.