उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे अफसर - अखिलेश यादव की न्यूज हिंदी में

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 14, 2023, 10:25 PM IST

एटाः यूपी के एटा में एक निजी कार्यक्रम मे पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा प्रोपेगेंडा की सरकार चला रही है. अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहे हैं.

यह बोले अखिलेश यादव.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पराजय को उसकी 'उल्टी गिनती' की शुरुआत करार दिया है. रविवार को एटा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में तमाम जोर लगाने के बावजूद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. यह भाजपा के लिए उल्टी गिनती की शुरुआत का संकेत है.

गौरतलब है कि शनिवार को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने राज्य में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया. अखिलेश यादव ने शनिवार को ही संपन्न उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा पर मतदाताओं को वोट देने से रोकने और अन्य तमाम तरह की धांधली करने का आरोप लगाया.

कहा कि यह चुनाव जीतने के लिए भाजपा जो हथकंडे अपना सकती थी वह अपना चुकी है. उन्होंने अधिकारियों पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा ने अधिकारियों को भी अपनी पार्टी का सदस्य बना लिया है जो भाजपा कहती है वही कानून की तरह माना जाता है. यह चुनाव लूट का चुनाव था और इसी का ही परिणाम आपको दिखाई दे रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को सिर्फ जीत से मतलब है, चाहे लोकतंत्र और कानून खत्म हो जाए. उसे किसी की परवाह नहीं है. प्रदेश में अब लोकतंत्र नहीं बचा है. इस सरकार में ऊपर से नीचे तक बैठे लोग झूठ और प्रोपोगेंडा के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, थाने की तरह काम कर रहीं जांच एजेंसियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details