एटा: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ली. इस शपथ समारोह में विभिन्न देशों से आए मेहमान समेत हजारों लोग शामिल हुए. वहीं एटा में बड़ी स्क्रीन लगाकर तमाम लोगों ने शपथ समारोह लाइव देखा. नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी.
मोदी के शपथ समारोह के बाद एटा में दिखा जश्न का माहौल - political news of etah
एटा में बड़ी स्क्रीन लगाकर तमाम लोगों ने शपथ समारोह लाइव देखा. वहीं मोदी के शपथ समारोह के बाद जश्न का माहौल देखा गया है.
![मोदी के शपथ समारोह के बाद एटा में दिखा जश्न का माहौल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3431086-thumbnail-3x2-image.jpg)
जश्न में डूबा एटा
शपथ ग्रहण समारोह के बाद जश्न में डूबा एटा.
जश्न में डूबा एटा
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से गुरुवार को एनडीए की सरकार बनी.
- एटा जिले में स्थानीय निवासी बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखते नजर आए.
- मोदी के शपथ लेने के बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी.
शपथ ग्रहण के बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत ने कहा कि यह कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है. वहीं समाजसेवी संदीप गुप्ता का कहना है कि भाजपा सरकार में देश बहुत तरक्की पर है. 2014 से 2019 की सरकार बहुत अच्छी चली और 2019 से 2024 की सरकार भी अच्छी चलेगी. व्यापार जगत में एक नई क्रांति आएगी.