एटाः बुधवार को जनपद के मुख्य मार्ग का नजारा बदला-बदला सा था. आम दिनों की अपेक्षा जिले की सड़कों पर जाम की स्थिति थी. दीपावली की छुट्टियों के बाद अचानक से मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई थी, जिसके बाद यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खुद जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. इस दौरान एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध रूप से रोडवेज के रंग में रंगी हुई बसों को भी पकड़ा. इन सभी बसों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जिले की सड़कों पर जाम की स्थिति
दीपावली के त्योहार के चलते करीब 4 दिन का अवकाश रहा, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद थे. बुधवार को छुट्टियां समाप्त होने के बाद सरकारी दफ्तर से लेकर स्कूल और अन्य प्रतिष्ठान खुले, जिससे सड़कों पर यातायात बढ़ गया. विशेषकर कानपुर-दिल्ली मार्ग पर वाहनों के आवागमन से यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई. सूचना पर पहुंचे एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने घंटों खड़े रहकर मुख्य मार्ग जीटी रोड की यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई.