एटाः नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बस स्टैंड से मंगलवार को पुलिस कस्टडी से एक आरोपी को जबरन छुड़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो साल पुराने मुकदमे में हवलदार नाम के आरोपी को जैथरा थाने की पुलिस लेकर जा रही थी. इसी दौरान मौके पर पहुंचे कुछ अधिवक्ताओं ने साथियों के साथ मिलकर जबरन आरोपी को कार से बाहर निकाल लिया. वहीं पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच जमकर बहस भी हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
एटा: पुलिस कस्टडी से वारंटी को छुड़ाने का अधिवक्ताओं पर लगा आरोप - etah police
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस कस्टडी से वकीलों द्वारा आरोपी को जबरन छुड़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वकीलों ने कोतवाली क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास से पुलिस से बहस करते हुए आरोपी को छुड़ाया है.
पुलिस कस्टडी से अधिवक्ताओं ने छुड़ाया आरोपी को.
क्या है मामला
- हवलदार नामक व्यक्ति पर मारपीट करने और पशुओं का वध करने का आरोप था.
- यह आरोप दो साल पहले जैथरा की रहने वाली सुशीला ने लगाया था.
- पुलिस के पास आरोपी को गिरफ्तार करने का वारंट भी था.
- मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय के पास से हिरासत में लिया.
- यह बात अधिवक्ताओं को पता चली तो बस स्टैंड के पास पुलिसकर्मियों की गाड़ी रोक ली.
- इस दौरान शिकायतकर्ता सुशीला भी वहां मौजूद थीं.