एटा:जनपद के थाना अवागढ़ में दबंगों की दबंगई पर लगाम लगाते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने नगला भूरा निवासी पीड़ित की जमीन मुक्त कराई. दबंगों ने पीड़ित की जमान पर पिछले छह वर्षों से कब्जा किया हुआ था. पीड़ित अमरपाल ने प्रशासन को इस संबंध में कई बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गत दिनों ईटीवी भारत ने पीड़ित की आवाज प्रशासन तक पहुंचाई. खबर के बाद तत्परता दिखाते हुए आलाधिकारियों ने सोमवार को दबंगों से जमीन मुक्त कराई.
11 बीघा जमीन पर किया था कब्जा
बता दें कि थाना अवागढ़ के नगला भूरा निवासी दलित युवक अमरपाल की प्रतापपुर राजा गांव में 11 बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ था. पीड़ित ने बताया कि पिछले छह वर्षों से आरोपियों ने उसकी जमीन को कब्जा रखा है. इस संबंध में उसने कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया लेकिन वहां उसकी एक न सुनी.
खबर दिखाए जाने के बाद जागा प्रशासन
पीड़ित ने बताया कि नगला गलुआ निवासी दबंग छोटे यादव ने उसकी 11 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था. गत दिवस सोमवार सुबह 10 बजे पीड़ित अमरपाल परिवार के साथ अपने आवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया था, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया.