एटा:एडीएम प्रशासन केपी सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम को जिला अस्पताल के सीएमएस समेत कई डॉक्टर और अन्य कर्मचारी नदारद मिले. एडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट शासन को सौंपने की बात कही है.
एटा: एडीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, नदारद मिले डॉक्टर - एटा जिला अस्पताल
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एडीएम ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में अनियमितताएं भी पाई गईं. एडीएम ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं.
एडीएम केपी सिंह.
जिला अस्पताल का निरीक्षण
- दो दिन पहले ही डीएम ने जिला अस्पताल का दौरा कर सीएमएस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे.
- बुधवार को एडीएम के औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई.
- जिला अस्पताल में सीएमएस भी मौजूद नहीं थे.
- एडीएम केपी सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट शासन को सौंपने की बात कही है.
- एडीएम ने बेड पर दो- दो मरीजों को लेटा देख महिला अस्पताल की सीएमएस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.
एक-दो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए और दो-चार स्टाफ अनुपस्थित पाया गया. बेड की संख्या भी कम है.
केपी सिंह, एडीएम
Last Updated : Jul 24, 2019, 5:31 PM IST