एटा: जिले में राजा का रामपुर थाना के गांव कैला में पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटिका लूटने के बाद डीआईजी दीपक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. कैला गांव में दबंगों ने 19 अप्रैल की देर शाम 6 बजे के करीब मतदान कराने आई टीम पर हमला बोल दिया. इस पर टीम ने कैला गांव में बने मतदेय स्थल में गेट बंद कर मतपेटियां और अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंग इतने आक्रामक थे कि उन्होंने स्कूल परिसर में बने गेट और खिड़की को तोड़ दिया. इसके बाद वे मतपेटियां लूट ले गए.
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को चुनाव के अंत समय में राजा अफवाह फैलाने से यह घटना घटित हुई. गांव में अफवाह फैलाई गई कि पीठासीन अधिकारी और पुलिस द्वारा वोटिंग धीमी गति से कराई जा रही है और किसी प्रत्याशी की मदद की जा रही है.